Thursday, 17 January 2019

कुम्भ की शान बनने के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु, जानिए इनका पूरा सच


शरीर पर भस्म, हाथों में तीर-तलवार-त्रिशूल और श्रीमुख से हर-हर महादेव का उद्घोष। कुम्भ में देवरूपी नागा संन्यासियों की यही पहचान है। हांड़ कंपाती ठंड में कुम्भ की शान बनने के बाद पूरे साल ये संन्यासी कहां रहते हैं और क्या करते है, शायद बहुत कम लोगों को ये पता होगा।


इस बारे में नागा साधुओं का कहना है कि सालभर दिगम्बर अवस्था में रहना समाज में संभव नहीं है। निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने बताया कि वो खुद भी पेशवाई के दौरान नागा रूप धारण करते हैं। उनका कहना है कि समाज में आमतौर पर दिगम्बर स्वरूप स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में नागा संन्यासी सालभर या तो गमछा पहन कर रहते हैं या फिर वो सिर्फ आश्रमों के अंदर ही ज्यादातर समय व्यतीत करते हैं। नागा संन्यासी खेमराज पुरी के मुताबिक पूरे साल दिगंम्बर अवस्था में रहना संभव नहीं है। इसलिए वो लोग सिर्फ कुंभ के दौरान ऐसे रहते है।


सिर्फ कुंभ के दौरान दिगंबर रूप धारण करने के सवाल पर नागाओं का कहना था कि दिगंबर शब्द दिग् व अम्बर के योग से बना है। दिग् यानी धरती और अम्बर यानी आकाश। इस मतलब जिनका ​बिछौना धरती और ओढ़ना आकाश हो। नागाओं का मानना है कि कुंभ के दौरान आकाश से अमृत वर्षा होती है, इसलिए वो लोग अपने असली रूप में आ जाते है। पहले नागा साधु अपने वास्तविक रूप में ही पूरे साल रहते थे, लेकिन जैसे-जैसे नागा साधुओं की संख्या बढ़ने लगी आश्रमों में जगह कम होने लगी। इसलिए नागाओं को समाज में रहना पड़ता है।


नागा कैसे बनते है इस सवाल पर उन लोगों का कहना था कि इसके ​लिए वयस्क होना आवश्यक है। महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि बाल्यकाल में बच्चे को अखाड़ा लेता है। वयस्क होने पर उसे गंगा की शपथ दिलाई जाती है कि वो न तो घर जाएगा और न ही विवाह किया जाएगा। समाज से अलग रहकर ईश्वर भक्ति करेगा। उससे उसका व उसके परिवार का पिण्डदान कराया जाता है। बाद में क्षौरकर्म कराकर संन्यास दीक्षा देते हैं, फिर वह नागा संन्यासी माना जाता है।


from Rochak Post http://bit.ly/2T1CRh0

No comments:

Post a Comment