बहुत लोग गीले मोजों को जयादा समय अपने पैरों में रखना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन गीले मोजो पहनने के अपने फायदे भी हैं। यदि आप रात को गीले मोज़े पहनती हैं तो आपको अपनी सेहत में काफी फायदा होता दिखाई पड़ेगा। यहां तक की आपको जुकाम या बुखार होने पर गीले मोज़े आपको राहत देंगे।
गीले मोज़े पहनने के फायदे:
# पेट की समस्या: पेट खराब है या अन्य कोई समस्या है तब आप काले जीरे तथा सौफ को सामान मात्रा में पानी में मिलाकर उसको 10 मिनट तक उबाल लें। अब इस पानी में अपने मोज़े गीले कर लें तथा पहन लें।
# बुखार: यदि किसी को बुखार आ गया हो तो आप सिरके के पानी में मोजों को डूबा कर गीला कर लें तथा मोजों को निचोड़ कर रोगी को पहना दें। ऐसा करने से रोगी का बुखार जल्दी उतर जाता है।
# जुकाम: यदि किसी को जुकाम की समस्या है तो आप दूध में एक चम्मच प्याज तथा शहद का रस मिला दें तथा इसमें मोज़े गीला कर लें। इसके बाद आप मोजों को निचोड़ कर मरीज को पहना दें।
from Fir Post http://bit.ly/2APYR7o





No comments:
Post a Comment