शारीरिक सम्बन्ध की इच्छा तो हर इंसान की होती है। लेकिन अमेरिका के अडल्ट्स की सेक्स से रुचि बेहद घट गई है। सर्वे में जो वजह निकलकर आई है वह काफी चौंकाने वाली है। इस सर्वे में ज्यादातर सेक्स न करने वाले पुरुष 20 साल के ऊपर हैं। इसके कारण भी अजीब हैं जो आपको हैरानी में डाल देने के लिए काफी हैं।
इतना है महिला और पुरुषों का रेश्यो
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक रिसर्च ऐनैलिसिस के मुताबिक सेक्स न करने वाले अडल्ट्स में 18 फीसदी महिलाएं जो 18 से 30 साल के बीच हैं वहीं पुरुषों की संख्या 28 फीसदी है। इन्होंने बीते साल सेक्स ही नहीं किया।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय:
एक्सपर्ट्स और सायकॉलजिस्ट की मानें तो इसके पीछे वजह उनका विडियो गेम्स और पॉर्न को तवज्जो देना है। डॉक्टर लियोनार्ड सैक्स बताते हैं कि यंग जनरेशन ने उन्हें बताया कि विडियो गेम्स और पॉर्न जैसे 20 साल पहले होते थे, आज के जमाने में उससे कहीं बेहतर हैं।
from Fir Post http://bit.ly/2P6Gbq2


No comments:
Post a Comment