Thursday, 11 April 2019

आपको जानकर हैरानी होगी कितनी खतरनाक हैं नाक में अंगुली डालनी की आदत


बहुत से लोग खासतौर पर बच्चे अनजाने में नाक की गंदगी खा जाते हैं। जबकि बहुत से व्यस्क लोगों को नाक की गंदगी खाने की आदत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करके आप घर बैठे बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं। जानें क्या कहती है रिसर्च। हाल ही में एक रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि नाक की गंदगी जिसे आम भाषा में नाक के चूहे भी बोला जाता है, को खाना अपनी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

इस रिसर्च को अंजाम देने वाले डॉ. एरिच वोइगट का कहना है कि एक कीटाणु स्टैफिलोकोकस ऑरियस जो अक्सर नाक के आगे ही रहता है। यदि आप नाक की गंदगी निकालकर मुंह में लेते हैं तो ये कीटाणु शरीर में प्रवेश कर सकता है। ऐसा होने से इस कीटाणु की संख्या शरीर में बढ़ जाएगी। नतीजन नाक से खून बहना, एलर्जी होना, नाक में जलन होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इतना ही नहीं, नाक में फोड़े या मवाद जैसी समस्या भी हो सकती है। इससे आप लंबे समय तक बिस्तर पकड़ सकते हैं। रिसर्च में ये भी पाया गया कि यदि नाक साफ करने के बाद आप हाथ नहीं धोते तो भी ये आपको कई बीमारियों से पीड़ि‍त कर सकता है।

डॉ. एरिच बताते हैं कि बच्चों के लिए ऐसा करना और भी खतरनाक है क्योंकि इससे बच्चे की नाक से खून बह सकता है। ऐसा होने से बच्चा बेहोश हो सकता है। डॉ. सलाह देते हैं कि नाक की सफाई करते वक्त साफ रूमाल या टॉवल का उपयोग करें। साथ ही नाक साफ करने के बाद तुरंत हाथ धोएं। इससे आप कई बीमारियों से बच जाएंगे।


from Rochak Post http://bit.ly/2P2d7zK

No comments:

Post a Comment