Thursday, 11 April 2019

पैसों की तंगी से है परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय


ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसे खास उपायों के बारे में बताया गया हैं जिसे अपना कर व्यक्ति अपने जीवन में धन संपदा को प्राप्त कर सकता हैं और अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकता हैं तो आज हम आपको उन्ही सरल उपायों के बारे में बातने जा रहे हैं,तो आइए जानते हैं,कि वो कौन से उपाय हैं। 

धनवान बनने के लिए अपनाएं ये उपाय:

हर मनुष्य की जन्मपत्री में दूसरा भाव धन का होता हैं और अगर यह भाव किसी पापी ग्रह से पीड़ित है या कोई अशुभ ग्रह इस भाव में बैठता हो तो धन की समस्या व्यक्ति के जीवन में हमेशा ही बनी रहती हैं। 

वही व्यक्ति की जन्मपत्री का ग्यारहवा भाव लाभ का माना जाता हैंइस भाव के भी पीड़ित होने या किसी अशुभ ग्रह के इस भाव में आकर बैठने या देखने से भी पैसों की समस्या बनी रहती हैं

वही धन की प्राप्ति के लिए मनुष्य को भगवान शिव की आराधन करनी चाहिए। जिससे धन संबंधी सभी परेशानियां समाप्त हो जायें वही धन के आगमन का स्त्रोत भी बनने लगें। 

वही इसके अलावा व्यक्ति को सुबह स्नन आदि से शुद्ध होकर कनकधारा स्त्रोत व श्री सूक्त का भी पाठ करना चाहिए इससे आपको लाभ अवश्य ही प्राप्त होगा।



from Fir Post http://bit.ly/2Z5yK73

No comments:

Post a Comment