प्यार बढ़ता है
दरअसल, किस करने ने प्रेमी जोड़े के बीच का प्यार तो बढ़ता ही है, इसके साथ ही साथ किस करना आपके हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।
रिश्ते में दरार आने से रोकता है
किस के जरिए आप अपने रिलेशनशिप को ऐसी मजबूती देते है जो आपके रिश्ते में दरार आने से रोकता है और आपके रिश्ते को आसानी से टूटने नहीं देता।
दिल संबंधी परेशानी
किस करने से दिल संबंधी परेशानी होने की संभावन कम होती है, इसके पीछे ऐसा बताया जाता है कि किस करते समय शरीर से एड्रेनालाईन नामक हार्मोन निकलता है जो रक्त प्रवाह को बढ़ाता है और यह दिल के लिए एक अच्छा एक्सरसाइज होता है।
राहत भरी खुशी
मौजूदा समय में काम का दवाब हर किसी के उपर होता है, या फिर ऐसे कहें कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस तो मानों हर इंसान का हिस्सा बन गया है, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को किस करते हैं तो आपको एक राहत भरी खुशी का आनंद मिलता है।
चर्बी कम करने में लाभदायक
चेहरे की चर्बी को आप जिम मे पसीना बहा कर खत्म नहीं कर सकते हैं, लेकिन किस करने से ऐसा संबव है, बताया जाता है कि किस करने से चेहरे की नसों में खिंचाव आता है, जो आपकी चर्बी कम करने में लाभदायक होता है।
पार्टनर के बीच का मदभेद कम होता है
अपने पार्टनर के बेहद करीब जाने या पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित करने भी किस काफी अहम रोल निभाता है। किस करने से पार्टनर के बीच का मदभेद कम होता है और रिश्तों को एक नई मजबूती भी मिलती है।
from Rochak Post http://bit.ly/2Ie1bdU








No comments:
Post a Comment