Wednesday, 10 April 2019

चेहरे का मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें एक्सपर्ट्स की राय


लड़कियों को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। फेस कट जैसा होता है वैसा ही मेकअप किया जाता है। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक, इस तरह नकल मारकर किया गया मेकअप कई बार खूबसूरती को उभारने के बजाय बिगाड़ देता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों ट्रेंड में है पर्सनलाइज्ड मेकओवर, यानी जैसे लुक्स वैसा मेकअप।

इन बातों का रखें ध्यान:

अब लोग नैचरल मेकअप के ऑप्शन पर जाना ही पसंद कर रहे हैं। इसमें चेहरे पर सूट करने वाले कॉस्मेटिक, रंगों व हेयर स्टाइल का सहारा लिया जाता है ताकि महिला की अपनी नैचरल पर्सनैलिटी उभरकर सामने आए।

ब्यूटी एक्सपर्ट निकिता के मुताबिक, अब मेकअप केवल चेहरे के फीचर्स को ही देखकर नहीं बल्कि पूरी पर्सनैलिटी को देखकर किया जाता है, फंक्शन में पहनने वाले परिधानों व अवसर को देखकर किया जाता है।

हर तरह के फेस कट के लिए मेकअप स्टाइल अलग हो जाता है। ब्यूटीशियन कहती हैं कि चेहरे की खूबसूरती सिर्फ मेकअप से ही नहीं निखरती बल्कि चेहरे का आकार भी बहुत मायने रखता है। 



from Fir Post http://bit.ly/2UOwZvJ

No comments:

Post a Comment