Saturday, 3 August 2019

शरीर के अलग-अलग अंगों पर खुजली करती है आपके भविष्य की और इशारा, जानिए


हमारे साथ हुई कोई प्राकृतिक घटना भविष्य की ओर इशारा करती हैं। अक्सर ही हमारे साथ या हमारे शरीर में होने वाली घटना हमें भविष्य के बारे में बताती है। ऐसे में समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर में खुजली होने के भी कई संकेत है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

होते है ये संकेत:

# यदि किसी व्यक्ति के दाएं हाथ की हथेली खुजली होती है तो इसका मतलब है कि उसे जल्द ही धन लाभ होने वाला है वहीं अगर बाएं हाथ में खुजली होती है तो धन का व्यय होने वाला है।

# आंख में या उसके आस-पास खुजली होना कहीं से पैसा आने का संकेत है। पैरों में खुजली हो तो आप यात्रा पर कहीं घूमने क लिए जा सकते हैं।

# अगर पुरुषों के सीने में किसी समय खुजली होती है तो उन्हें पिता की संपत्ति मिल सकती है और अगर महिलाओं के सीने पर खुजली हो तो उनकी संतान को किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है।

# अगर होठों पर खुजली हो रही है तो कहीं से स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है। अगर पीठ पर खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि आपके यहां बीमारी और कष्ट दस्तक दे रहे हैं।

# सिर के पिछले हिस्से पर खुजली हो तो आपके ऑफिस या कार्यस्थल पर कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है वहीं आपका प्रमोशन हो सकता है।



from Fir Post https://ift.tt/2M23rGL

No comments:

Post a Comment