लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए कुछ भी करती है। इस मानसूनी मौसम में बेसन से आप अपने चेहरे को भी निखार सकती हैं। बेसन की मदद से चहरे को ग्लोइंग स्किन दी जा सकती हैं और चहरे की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता हैं। बारिश के मौसम में बेसन आपकी काफी मदद कर सकता है।
दागधब्बों को करे हल्का
बेसन में शहद मिला कर चेहरे पर अप्लाई करने करें। इस में एंटीमाइक्रोब गुण होने के कारण यह मुंहासों की प्रौब्लम को कंट्रोल करने का काम करता है।
टैनिंग को करें रिमूव
गर्मी में सब से ज्यादा स्किन टैनिंग की प्रौब्लम होती है। ऐसे में आप को जरूरत है बेसन में नीबू का रस, हलदी व गुलाब जल मिला कर पेस्ट तैयार करके इसको चेहरे पर लगा कर सूखने के बाद पानी से धो लें।
ड्राई स्किन को दे मौइश्चर
अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप बेसन में थोड़ी सी मलाई या दूध के साथ शहद व चुटकी भर हलदी मिला कर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पैक को चेहरे पर अप्लाई कर के 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
ऑयली स्किन को दे नैचुरल लुक
बेसन पैक आप की स्किन से अतिरिक्त औयल को हटा कर उसे सौफ्ट बनाने का काम करता है। इस के लिए आप बेसन में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला कर उसे चेहरे पर अप्लाई करें।
from Fir Post https://ift.tt/2ONty6S


No comments:
Post a Comment