Friday 28 February 2020

सैमसंग गैलेक्सी एस-20 सीरीज के लिए लेकर आया आकर्षक ऑफर, जानिए


सैमसंग ने गुरुवार को अपने पुराने स्मार्टफोन्स के बदले गैलेक्सी एस-20 सीरीज पर 5,000 रुपये तक के अतिरिक्त बोनस की घोषणा की। कीमत की बात करें तो भारत में गैलेक्सी एस-20 स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये, एस-20 प्लस की कीमत 73,999 रुपये और गैलेक्सी एस-20 अल्ट्रा की कीमत 92,999 रुपये होगी।

गैलेक्सी एस-20 प्लस और गैलेक्सी एस-20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वाले संभावित उपभोक्ता 1,999 रुपये में गैलेक्सी बड्स प्लस खरीद सकते हैं और गैलेक्सी एस-20 खरीदने वाले उपभोक्ता इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता सैमसंग केयर प्लस (मोबाइल को होने वाली आकस्मिक क्षति) का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को 3,999 रुपये की मूल कीमत के मुकाबले महज 1,999 रुपये ही खर्च करने होंगे।

इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन निर्माता गैलेक्सी एस-20 के उपयोगकर्ताओं को रियायत देने के लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसे विभिन्न नेटवर्क के साथ भी मिलकर काम कर रहा है। जियो यूजर्स को जियो के 4,999 रुपये के सालाना प्लान के साथ अतिरिक्त एक साल की अनलिमिटेड सेवाओं के साथ दोगुने डेटा का लाभ मिलेगा।

वहीं एयरटेल ग्राहकों को 298 रुपये या 398 रुपये के पहले 10 रीचार्ज के साथ दोगुने डेटा का लाभ मिल सकेगा।इसी तरह वोडाफोन आइडिया के ग्राहक भी 399 रुपये के रिचार्ज पर अपने पहले छह रिचार्ज में 56 दिनों की वैधता के साथ दोगुना डेटा का लाभ उठा सकते हैं।


from Fir Post https://ift.tt/2HZWnGV

No comments:

Post a Comment