Friday, 28 February 2020

इस तरीके से जानें आपकी प्रेमिका के अंदर जाग चुकी है सेक्स की इच्छा


आजकल लड़कियां भी सेक्स के मामले में पीछे नहीं है। कई बार लड़कियां सेक्स करना चाहती है लेकिन लड़के उनके इशारों को समझ नहीं पाते है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएँगे जिस के द्वारा आप अंदाजा लगा सकते है कि आपकी प्रेमिका आप के साथ सेक्स करना चाहती है। 

बांहों के इशारे: अगर अपने पार्टनर को आगोश में लेने की बजाए महिलाएं अपनी बांहों को अपने शरीर के बिल्कुल करीब रख लेती हैं, तो मर्दों को समझना चाहिए कि उनकी पार्टनर के मन में कुछ चल रहा है। इसके अलावा अगर महिलाओं का हाथ उनके सिर पर, आपके सिर पर या आपके चेस्ट पर है तो ये भी इस बात का संकेत है कि वो आपके साथ कंफ़र्टेबल महसूस कर रही है और खुद को रोकना नहीं चाहती।


तेज़ी से सांस लेना: इस इशारे का बनावटी होना मुश्किल है क्योंकि जब शरीर उत्तेजित होता है तो सांसे अपने आप तेज़ होने लगती हैं. जब शरीर ऑर्गेज़म के लिए तैयार हो रहा है तो दिल की धड़कन तेज हो जाती है और शरीर में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने से सांसे तेज़ हो जाती हैं। ये भी इस बात का संकेत है कि वो आपके प्यार के लिए तैयार है।


पार्टनर के करीब आना: जब आपकी पार्टनर आपको प्यार से अपने आगोश में लेने की कोशिश करे और नजदीकियां बढ़ाए तो ये भी इस बात का संकेत है कि वो आपको इन्वाइट कर रही है। इसके अलावा अपने पंजों को मोड़ना भी एक अच्छा संकेत है। 


from Fir Post https://ift.tt/2wa95QL

No comments:

Post a Comment