Friday, 28 February 2020

कहीं फिजिकल रिलेशन के लिए ही तो रिश्ता नहीं बना रहा है पार्टनर, जानिए


आजकल दुनिया में हर किसी को एक बार किसी न किसी से प्यार जरूर होता है, जिन्हें वो प्यार समझ लेते है। आजकल की मॉडर्न लाइफ में सच्चा और टिकाउ प्यार कम ही देखने को मिलता है। रिलेशनशिप में कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनसे हमें पता चलता है कि वो हमसे प्यार करता है या सिर्फ टाइम पास ही कर रहा है।

रिलेशन में जरूर जानें ये बातें:

# पर्सनल लाइफ: अगर वो आपको अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बताता। आपका पार्टनर आपसे अपने दोस्तों, पेरेन्ट्स और अपने शौक के बारे में भी कुछ नहीं शेयर करता तो उसे सिर्फ आपसे अट्रैक्शन हैं।


# सिर्फ रात को कॉल करें: आपका पार्टनर आपसे सारा दिन बात न करें और रात को रोज कॉल करें। इससे पता चलता है कि वो सिर्फ फिजिकल रिलेशन चाहता है।

# रिश्ते को छुपाना: अगर आपका साथी आपसे कहता हैं कि हमारे रिश्ते के बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए तो आप समझ लें कि वो ऐसा  क्यों चाहता है?


# जरूरत के समय साथ न हो: किसी सिचुएशन में अगर आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत हो और वो आपके साथ न हो। इससे साफ होता है कि उन्हें आपसे कोई प्यार नहीं है।



from Fir Post https://ift.tt/2I3ZVYq

No comments:

Post a Comment