Friday 28 February 2020

आप भी चबाते हैं नाखून तो हो जाएँ सतर्क, सेहत को होते हैं ये नुकसान


कई लोगों को नाख़ून चबाने की आदत होती है जिससे आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं। जाने अनजाने में आपको इससे नुकसान होते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। नाखूनों में मौजूद गंदगी आंतों तक पहुंचकर उन्‍हें नुकसान पहुंचाती है। जिससे आंतों का कैंसर होने का खतरा रहता है। नाखून चबाने की आदत आत्‍मविश्‍वास को भी कमजोर कर देती है। आइए जानते हैं नाखून चबाने से सेहत को होने वाले नुकसान....


1. माना जाता है कि जो लोग अत्यधिक तनाव में होते हैं, वे भी नाखून चबाने लगते हैं। नाखून चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों में पहुंचती है और उन्हें भी कमजोर करती हैं। इससे दांत सड़ने और मुंह से बदबू आने की समस्‍या भी हो सकती है।


2. नाखूनों में कई तरह के रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं। नाखून में साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपते हैं। नाखून चबाने के साथ ही ये बैक्टीरिया मुंह में प्रवेश कर जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं।


3. नाखून चबाने से उसके आस-पास की त्वचा की कोशिकाएं भी क्षतिग्रस्त होती हैं। ऐसे में पैरोनिशिया नाम के स्किन इन्फेक्शन होने की आशंका भी बढ़ जाती है।


from Rochak Post https://ift.tt/3cfixCF

No comments:

Post a Comment