Sunday 15 March 2020

घर के मुख्य द्वार पर लगा दें ये पौधा, वास्तु दोष से मिल जाएगी मुक्ति


कई बार घर में वास्तु दोषों की वजह से मानसिक तनाव बना रहता है, किसी भी काम में मन नहीं लगता है। वहीं ऐसे घर में रहने वाले लोगों को बुरी शक्तियों के कारण परेशानियां होती हैं। इसके साथ ही बुरी नजर की वजह से व्यक्ति के बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कुछ ऐसे उपाय है जिनसे बुरी नजर और वास्तु दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय:

# घर के मुख्य द्वार पर हनुमानजी की फोटो या छोटी सी मूर्ति लगाएं। इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी। घर के बाहर नीबू-मिर्च बांधें। इसके असर से घर को बुरी नजर नहीं लगती है।

# घर के मुख्य द्वार सोमवार को रुद्राक्ष की एक माला टांग दें। घर में कहीं भी एकदम अंधेरा न रखें। अपनी वर्किंग टेबल के पास भरा हुआ पीने के पानी का गिलास हमेशा रखा रहने दें। गिलास का पानी रोज बदलें।

# शाम को घर में झाड़ू न लगाएं। अगर सफाई करना ज्यादा जरूरी हो तो कचरा एक जगह इकट्ठा कर लें, लेकिन घर से बाहर न फेकें।

# घर के बाहर प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।



from Fir Post https://ift.tt/38P8hyl

No comments:

Post a Comment