Monday, 9 March 2020

यहाँ स्थानीय अखबार ने टॉयलेट पेपर की कमी देख निकाला ये अनोखा तरीका


आजकल पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है। ऐसे में कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया टॉयलेट पेपर की कमी से जूझ रहा है और इस समय ट्विटर पर #ToiletPaperEmergency और #ToiletPaperApocalypse जैसे हैशटैग चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लोगों को परेशान देख स्थानीय अखबार ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपने गुरुवार के एडिशन में आठ एक्स्ट्रा पन्ने जोड़े और उन्हें खाली छोड़ दिया। पाठकों को बताया कि वे इनका इस्तेमाल टॉयलेट पेपर के रूप में करें।

 टॉयलेट पेपर की कमी:

अखबार ‘एनटी न्यूज’ ने 5 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया और लिखा, ‘जी हां… हमने सही में उन्हें प्रिंट किया है।’ केवल इतना ही नहीं बल्कि इसी के साथ उन्होंने toiletpapercrisis हैशटैग का इस्तेमाल किया। उनके वीडियो को बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही में इस न्यूज पेपर के संपादक Matt Williams ने कहा, ‘हम दुनियाभर में पाठकों की जरूरतों को समझने के लिए पहचाने जाते हैं। इस समय नागरिकों की जरूरत टॉयलेट पेपर है, इसलिए हमें उनकी आवश्यकता को पूरा करना होगा।’

अख़बार में लगाए एक्स्ट्रा पेज:

नॉर्थ आस्ट्रेलिया में बीते गुरुवार को अखबार ने अपने आठ एक्स्ट्रा पन्ने सिर्फ वाटर मार्क लगाकर खाली ही छोड़ दिए थे। वहीं अखबार के इस प्रयोग पर अमेरिकी पत्रकार स्टीवन डेविस ने लिखा, ‘डॉट कॉम ऐसा नहीं कर सकता है।’ वहीं पत्रकार जेकी वोंग ने इसे प्रिंट मीडिया का पुनरुत्थान बताया था और जानकारी के मुताबिक, ‘एनटी न्यूज’ अपने मजाकिया फ्रंट पेज के लिए मशहूर है।



from Fir Post https://ift.tt/2VZkY6K

No comments:

Post a Comment