अभिनेत्री व प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और उन्होंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं। अनुष्का ने कहा, "एक कलाकार और प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने सिर्फ नई चीजें करने की कोशिश की हैं। मैंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं और मैंने हर मौके पर कुछ नया करने की ठानी है और कुछ नया सीखने की कोशिश की है।"
उनका कहना है कि उनके काम करने का तरीका इस बात का सबूत है।
उन्होंने आगे कहा, "और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे व्यापार में बेहतरीन दिमाग वाले लोगों के साथ सहयोग करने का मौका मिला।"
अनुष्का की हॉरर फिल्म 'परी' को रिलीज हुए सोमवार को दो साल हो चुके हैं।
इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, "'परी' की स्क्रिप्ट से मैं काफी प्रभावित हुई थी और मैं जानती थी कि मुझे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना है। 'परी' ने मुझे नई चुनौतियां दी, जिसका मैंने पहले सामना नहीं किया था और मैं खुद को एक कलाकार के तौर पर इस शैली में उजागर करना चाहती थी।"
from Fir Post https://ift.tt/2PECf1j





No comments:
Post a Comment