वैवाहिक जीवन का आनंद लेना है तो शादी के बाद अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शादी के बाद आपके खाने-पीने की आदतों और खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाली चीजों का वैवाहिक जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंधों का होना बहुत जरूरी होता है इसके बिना आपके रिश्ते में नजदीकियां नहीं आ सकती। इन चीजों के सेवन से आप अपने साथी को खुश कर सकते हैं....
1. केले :- केले में पोटैशियम और विटामिन बी-6 ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। केेले के ये तत्व लव-हार्मोन की शक्ति बढ़ाने का काम करते हैं।
2. रेड मीट :- रेड मीट में एल-कार्निटिन नामक बेहद प्रभावी तत्व पाया जाता है। पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह पुरुषों के टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को बढ़ाने का काम करता है इसीलिए रेड मीट खाना भी बेहद फायदेमंद है।
3. चॉकलेट :- चॉकलेट में फिनलेथैलामिन तत्व पाया जाता है जिसके इसके इस्तेमाल से मूड बेहतर बनता है और वैवाहिक संबंधों में मधुरता आती है।
4. लहसुन :- लहसुन खाने से आप की शादीशुदा जिंदगी बेहतर होती है। लहसुन का सेवन करने से अंगों में ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ता है।
5. पालक :- पालक की पत्तियों में आयरन कूट-कूट कर भरा होता है जाेकि ब्लड सर्कुलेशन और शरीर में ताकत बनाने में कारगर होता है।
from Rochak Post https://ift.tt/2TqrIaW


No comments:
Post a Comment