अक्सर लड़कियां सेक्स की प्यास मिटाने के लिए मास्टरबेशन करती है। सेक्स एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों ने इसके ढेरों फायदे गिनाए हैं। मास्टरबेशन पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद माना गया है। मास्टरबेशन से संबंधित कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो महिलाओं के काम आएंगे।
मास्टरबेशन से जुडी खास बातें:
रिलेशनशिप कोचिंग संस्था वी क्लब की को-फाउंडर कर्टनी क्लिमन के अनुसार, मास्टरबेशन के दौरान भले ही क्लाइटोरिस और जी-स्पॉट को मुख्य माना जाता हो, लेकिन इन दो हिस्सों के अलावा पूरी बॉडी पर फोकस करें।
ब्रेस्ट, हिप्स, गर्दन जैसे शरीर के उन हिस्सों पर ज्यादा फोकस करें जहां अधिक उत्तेजना महसूस होती हो। ऑर्गेज्म के दौरान अपनी टांगों को एक-दूसरे सटाकर रखें।
कर्टनी क्लिमन के अनुसार, ऐसा करने से मास्टरबेशन के दौरान अधिक प्लेजर मिलता है। इस अवस्था में क्लाइटोरिस के पास स्टिम्युलेशन बढ़ा देता है जिससे अधिक उत्तेजना पैदा होती है।
from Rochak Post https://ift.tt/2VHD90A





No comments:
Post a Comment