Tuesday, 3 March 2020

लड़कियों को रोजाना वैजाइना देखना होता है बेहद फायदेमंद, जानिए


लड़कियां अपने प्राइवेट पार्ट्स का खास ध्यान रखती है। हम बहुत समय महिलाओं के प्राइवेट पार्ट यानी वैजाइना पर बात करने में बिताते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बात करने के साथ-साथ योनी को रोजाना देखना भी फायदेमंद हो सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि स्पेशलिस्ट कहते हैं कि रोजाना योनी को देखने से भविष्य में होने वाली हेल्‍थ समस्या से बचा सकता है।

जानिए फायदे:

रोजाना शीशे के आगे योनी को देखने से होने वाले मस्से, दाने, थिक डिस्चार्ज, यूरिन इंफेक्‍शन, एलर्जी या किसी ओर समस्या को पहचान डॉक्टर से सही समय पर इलाज करवाया जा सकता है।


यदि आपको कोई समस्या नहीं है लेकिन समय-समय पर आप योनी चेक करेंगी तो आसानी से पता लगा सकती हैं कि कोई समस्या है या नहीं, समस्या होने पर आप उस कंडीशन को आसानी से पहचान सकती हैं। और समस्या बढ़ने से पहले सही समय पर उसका इलाज करवाया जा सकता है।




from Fir Post https://ift.tt/38nRwK5

No comments:

Post a Comment