1. नाश्ता न करना
आपको हम बता दें कि सुबह को नाश्ता न करना हमारे मस्तिष्क को कमजोर बनाता है। असल में जब आप सुबह के समय नाश्ता नहीं करते हैं, तो इससे आपके रक्त में मौजूद शुगर का लेवल अनियमित हो जाता है, जिसके कारण आपके मस्तिष्क को सही पोषण नहीं मिलता है तथा वह कमजोर हो जाता है, इसलिए सुबह के समय आप नाश्ता जरूर करें।2. नींद पूरी न लेना
नींद पूरी न लेना भी मस्तिष्क को कमजोर बनता है। आज के समय में बहुत लोग पूरी नींद नहीं लेते हैं, जिसके कारण उनके मस्तिष्क के सेल नष्ट हो जाते हैं और इसके बाद उन्हें स्ट्रेस की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको पूरी नींद लेते हुए 7 से 8 घंटे जरूर सोना चाहिए।
3. मीठा ज्यादा खाना
यह बात आप ध्यान रखें कि आप जो कुछ भी खाती हैं, उसमें पहले से ही शुगर होता है, इसलिए यदि हम और मीठे का सेवन करते हैं, तो वह हमारे मस्तिष्क को हानि पहुंचाता है।
4. मोटापा
मोटापा भी हमारे मस्तिष्क के लिए बहुत हानिकारक होता है। जब हम जरुरत से ज्यादा खाने लगते हैं तथा व्यायाम नहीं करते हैं, तो हमारे शरीर में मोटापा आ जाता है, जोकि हमारे मस्तिष्क के लिए हानिकारक होता है। यह मोटापा हमारे दिमाग को कमजोर बना देता है, इसलिए आप अपने भोजन तथा व्यायाम पर जरूर ध्यान दें।
5. धूम्रपान करना
वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग धूम्रपान करते हैं। धूम्रपान करना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है, इसलिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए। धूम्रपान हमारे दिमाग को भी कमजोर करता है। असल में ज्यादा धूम्रपान करने से हमारा दिमाग सिकुड़ना शुरू हो जाता है और बाद में हमें अल्जाइमर नामक रोग हो जाता है, इसलिए धूम्रपान से सभी को दूर ही रहना चाहिए।
6. सिर ढक कर सोना
आपने ऐसे कई लोग देखें ही होंगे जोकि सोते समय अपने सिर को ढककर सोते हैं। असल में इस प्रकार से सिर को ढककर सोना हमारे मस्तिष्क के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि सिर को ढककर सोने से मस्तिष्क को सही से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिसके कारण सिर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता, इसलिए सिर को ढककर सोने से आपका मस्तिष्क कमजोर हो जाता है।
from Rochak Post https://ift.tt/32TCXgn




No comments:
Post a Comment