आजकल कई त्योंहार मनाये जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फेस्टिवल के बारे में बताते हैं जहां पर प्यार को इजहार करने का तरीका बहुत ही अजीब है। इस फेस्टिवल का नाम है रेनबो फेस्टिवल जो मेक्सिको, ग्वाटेमाला, रूस और मोरक्को में मनाया जाता है। यह ओपर जो खुलेआम होता है उसपर आपको शायद यकीन न हो लेकिन ये सच है।
यहां दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग इकट्ठा होते हैं और जंगल के बीच, झील के किनारे अपने प्यार को ऐसे ही बिना कपड़ों के दिखाते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान यहां के लोगों का नग्न होना आम है। यहां लोग प्रकृति और अपनों के लिए प्यार दिखाने के लिए पूरे कपड़े उतार देते हैं।
इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोग एक ही सोच और पसंद वाले होते हैं, इसलिए यहां न किसी को परेशानी होती है, न हैरानी और न ही कोई आपत्ति। बता दें की सबसे पहला रेनबो फेस्टिवल Colorado में 1972 में हुआ था।
from Fir Post https://ift.tt/2PK2fZ2


No comments:
Post a Comment