हल्दी हमारे घर में काम आने वाली चीज है लेकिन यह किस्मत को चमकाने के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके साथ ही ये गुरू ग्रह को मजबूत बनाने का काम करता है। वहीं इससे भाग्य का साथ मिलता है। साथ ही मुसीबतों से भी छुटकरा मिलता है।
हल्दी से करें ये उपाय:
# अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो गांठ वाली हल्दी को एक पीले धागे में बांधकर अपने बाजू या गले में पहन लें। ऐसा करने से आपका गुरू ग्रह मजबूत बनेगा।
# जिनकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर होते हैं उन्हें पुखराज रत्न धारण करना चाहिए। मगर जो लोग इसे पहनने में असमर्थ हैं उन्हें हल्दी की जड़ बांधनी चाहिए।
# हल्दी महज पीली ही नहीं आती है। ये नारंगी और काले रंग में भी होती है। इसलिए जो लोग मंगल ग्रह को शांत करना चाहते हैं उन्हें नारंगी हल्दी का दान करना चाहिए।
# जिन लोगों का शनि ग्रह कमजोर है या शनि की महादशा चल रही है तो वे काली हल्दी का दान कर सकते हैं। इससे समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
# अगर किसी को पेट की बीमारी है या कैंसर से पीड़ित है तो ऐसे लोगों को हल्दी का दान करना चाहिए। साथ ही बृहस्पति देव को जल में हल्दी मिलाकर चढ़ाना चाहिए।
from Fir Post https://ift.tt/38rp1eU


No comments:
Post a Comment