Monday, 25 May 2020

सर्वे ने खोल दिया राज: अकेले में छुपकर ये गंदा काम करने में लड़कों से आगे हैं लड़कियां


प्यार की जरूरत हर किसी को होती है और सेक्स तो शरीर की जरूरत है। हाल ही में एक ऐसी बात सामने आयी है, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि पॉर्न विडियो देखने में पुरुष ही सबसे आगे होते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं में भी पॉर्न विडियो देखने की उतनी ही ललक होती है जितनी पुरुषों में होती है।

लड़कियां छिपकर करती हैं ये गंदा काम:

पॉर्नहब की तरफ से डेटा जारी किया गया है जिसके अनुसार पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पॉर्न देखने के मामले में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं। वे इसमें पुरुषों से 16 फीसदी आगे हैं। पॉर्नहब की बात करें तो दुनियाभर से 72 फीसदी ट्रैफिक स्मार्टफोन्स, टैबलट्स और अन्य मोबाइल डिवाइसेस मोबाइल से आता है।


पुरुषों से ज्यादा है महिलाओं की संख्या:

इस पर पॉर्नहब का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह आंकड़ा भी बढ़ता जाता है। 55 साल से अधिक उम्र की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले 40 फीसदी ऐसी चीजें ज्यादा पॉर्न देखती हैं जो महिलाएं 65 साल की उम्र से अधिक की हैं वें 66 फीसदी अधिक पॉर्न देखती हैं।




from Fir Post https://ift.tt/2ZzWWRu

No comments:

Post a Comment