अक्सर लोगों को अपनी किस्मत बदलने के लिए कई तरीकों का सहारा लेना पड़ता है जो ज्योतिष से भी जुड़े होते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि दीवार पर टंगी तस्वीर आपके लिए सुख, समृद्धि भी ला सकती है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक दीवार पर टंगी तस्वीरें आपके लिए किस्मत का दरवाजा खोल सकती हैं।
तस्वीर बदल सकती है आपकी किस्मत:
# सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर की दीवारों पर हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगानी चाहिए। बेडरूम में फूलों की तस्वीरें लगानी चाहिए, क्योंकि ये ताजगी और स्वास्थ्य देती हैं।
# घर में कभी भी हिंसक जानवरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसी तस्वीरें इंसान के अंदर गुस्से को बढाती हैं।
# घर में घोड़ों और कुत्तों की तस्वीरें लगा लेनी चाहिए क्योंकि ये आपको शक्ति और तरक्की देते हैं। घर के किसी भी कमरे में युद्ध या महाभारत की तस्वीर ना लगाएं, यह घर में क्लेश करवाती हैं।
# घर में बहते पानी या झरनों की तस्वीरें ना लगाएं, ये पैसों की हानि कराते हैं और जो पैसे आते हैं वह भी चले जाते हैं।
# किसी पिशाच या जादूगर की तस्वीर भी घर में नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर में झगड़े होते हैं। घर में ध्यान रहे कि आप काली तस्वीरों को जगह ना दें, क्योंकि ये नेगेटिव एनर्जी को जन्म देती हैं।
from Fir Post https://ift.tt/2TyT5AD


No comments:
Post a Comment