Sunday, 24 May 2020

यहां पर लोगों ने बिना कपड़ों के ऑफिस आना किया शुरू, वजह जानकर रह जाओगे हैरान !


आज दुनियाभर में बहुत से ऐसे देश हैं, जहां अजीबोगरीब कानून बनाए गए है। और वहां के लोगो को इनका पालन करना पड़ता है फिर चाहे वो सही हो या गलत हो। कहीं, सिर ढककर रखना जरूरी हैं तो कहीं पूरी तरह से बीच में नंगे घूमने की आजादी है, लेकिन शायद अभी तक आपने आफिस में किसी को न्यूड होकर जाते नहीं देखा होगा।


आपको बता दें कि एक देश ऐसा भी है, जहां लोग ऑफिस में बिना कपड़ों के जाते हैं। हालांकि पहले वहां भी लोग फॉर्मल ड्रैस में ही जाते थे, लेकिन एक दिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि लोगों ने बिना कपड़े पहने ऑफिस में जाना और काम करना शुरू कर दिया।


दरअसल, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेंको ने भाषण में कहा “Innovations, IT-technologies, privatisation — it is all clear. We’ve conquered all of them. But everything is very simply, one should get undressed and work”   हालांकि उन्होंने पसीना आने तक जिससे कपड़े उतारने पड़ें जैसी भावनात्मक अपील की, लेकिन लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए इस अर्थ का अनर्थ कर दिया। आफिस में कपड़े उतार कर न्यूड जाने की तस्वीरें सोशल साइट पर खूब वायरल हुई।


from Rochak Post https://ift.tt/3ghP3Gh

No comments:

Post a Comment