Saturday, 16 May 2020

इसलिए महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा होती है सेक्सुअल रिलेशन की तलप


अक्सर महिला पुरुष एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं के महिला पुरुष के साथ सेक्स क्यों करती है। इसके पीछे भी एक कारण है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं। इस तथ्‍य पर रिसर्च करने के बाद टैक्‍सास विवि के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड बस ने एक किताब लिखी है।

इसलिए बनाती है सम्बन्ध:

# एक महिला ने बताया वह सेक्स इसलिए करती है ताकि बोरियत दूर कर सके क्योंकि सेक्स करना लड़ने से कहीं आसान है। जबकि कुछ दूसरी महिलाओं के लिए यह माइग्रेन और सिर दर्द दूर भगाने का उपचार है।


# कुछ महिलाएं महज दया की वजह से पुरुषों के साथ सोती हैं जबकि कुछ महिलाएं अपने स्वार्थ के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे रुपये-पैसों के लिए और दूसरी कीमतों चीजों को हासिल करने के लिए।


# वह सेक्स इसलिए करती हैं ताकि अपनी सेक्सुअल परफॉर्मंस को इंप्रूव कर सकें। मैं अपने सेक्सुअल स्किल्स को और बेहतर बना सकूं इसलिए मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स किया।


from Fir Post https://ift.tt/2LLlyyV

No comments:

Post a Comment