Monday, 25 May 2020

अपने पति को सही रास्ते पर लाने के लिए जरूर करें यह टोटका


मर्दों को घरवाली से ज्यादा बाहर वाली पसंद होती है। आज हम आपको चने के कुछ ज्योतिषीय टोटके या उपाय बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने जीवन के संकट दूर करके सब कुछ हासिल सकते हैं। इसी के साथ कई महिलाओं के पति गलत रास्ते पर चले जाते हैं और दूसरी महिलाओं के चक्कर में पड़ जाते हैं।

जरूर करें यह टोटका:

अगर आपका पति इधर-उधर भटक गया है या इसके अलावा आपके पति के यदि किसी अन्य महिला के साथ चक्कर या संबंध है तो आप यह उपाय कर सकती है। इसके लिए किसी भी गुरुवार को 300 ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के दो पेड़े, तीन केले व इतनी ही चने की गीली दाल लेकर उस गाय को खिलाएं जो अपने बछड़े को दूध पिला रही हो। 

इसके बाद उसे खिलाकर यह निवेदन करें कि 'हे मां, मैंने आपके बच्चे को फल दिया आप मेरे बच्चे को फल देना।' ऐसा करने से कुछ ही दिन में आपके पति रस्ते में आ जाएंगे।


from Fir Post https://ift.tt/2ZCQZmU

No comments:

Post a Comment