अक्सर लोगों को अपने जीवन में धन की कमी की परेशानी झेलनी पड़ती है या जो व्यक्ति धन कमाना चाहता है तो वह लघु नारियल के यह उपाय कर सकता हैं। ऐसे में आप सभी ने सामान्य नारियल बहुत बार देखा होगा लेकिन यह लघु नारियल बहुत सामान्य नारियल से आकार में छोटा होता है।
नारियल का ये टोटका:
इसके लिए आप किसी भी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल लेकर अपने घर के पूजन स्थल में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे रख दें।
अब इसके बाद इन लघु नारियल को मां लक्ष्मी के चरणों में समर्पित करते हुए 'ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्नी च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ' मंत्र का दो माला का जप करते रहें।
अब इसके बाद एक लाल रंग के कपड़े में उन 11 लघु नारियल को लपेट कर अपनी तिजोरी अथवा जहां पर आप ध्यान रखते हैं उस स्थान पर रख दें। इससे आपको बड़ा धन लाभ होने लगेगा।
from Fir Post https://ift.tt/3gkWRqV


No comments:
Post a Comment