Saturday, 16 May 2020

सनी लियोनी का खुलासा, "अपने आप को सेक्सी प्रूव करने के लिए बन गईं थीं पोर्न स्टार"


एडल्ट स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अडल्ट इंडस्ट्री से की थी। वह एक मिडिल क्लास परिवार से थीं और उस दौरान वह नर्स बनना चाहती थीं लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि नर्स बनने का इरादा छोड़ वह पॉर्न स्टार बन गईं। सनी खुद बता चुकीं हैं कि वह बचपन में पढ़ाई में तेज थीं। वहीं वह यह भी बता चुकीं हैं कि टीनएज में उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।

नर्स बनना चाहती थी सनी:

सनी को लगता था कि वो बड़ी होकर ऑरेंज काउंटी में एक नर्स बन जाएंगी लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था। सनी ने अपने कॉलेज के दिनों में पॉकेट मनी के लिए पार्ट टाइम बेकरी में भी काम किया था। वहीं उस समय उनकी मुलाकात जिफी ल्यूब से हुई, इसी दौरान सनी को अहसास हुआ कि वह बायसेक्सुअल हैं। उसके बाद सनी जिफी के साथ समय बिताने लगी।


फिर हुआ अपनी सेक्सुआलिटी का अहसास:

वहीं उस दौरान उन्हें पहली बार अपनी सेक्सुआलिटी का अहसास हुआ। सनी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ''ना मेरी जिंदगी में जिफी आती, और ना मैं एक पोर्न स्टार बनती। जिफी ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं सेक्सी नहीं हूं। मुझे उसे प्रूव करना था कि मुझसे सेक्सी कोई ना होगा। जिफी ने ही उन्हें जॉन स्टीवेंस से मिलवाया। जिसकी वजह से वह मॉडलिंग में उतरीं। पैसे का चस्का लगा तो जॉन ने आयडिया दिया कि वह एडल्ट फिल्मों में काम करके ढेर सारे पैसे कमा सकती हैं।''




from Fir Post https://ift.tt/3dM3Oiw

No comments:

Post a Comment