दुनियाभर में न जाने कितने ही धर्मो के लोग रहते है। और हर धर्म के अपने अलग रीतिरिवाज़ होते है। आज हम आपको एक ऐसे ही शादी के रीतिरिवाज़ के बारे में बताते है। जिसको जानकर शायद आपका मन भी शादी को लेकर बदल जाये।
जी हां चीन के हेनान प्रांत में एक ऐसी प्रथा है जिसके अनुसार लडक़े के युवा पर उसके माता-पिता को रस्सी से बांधकर उनकी परेड निकाली जाती है। इस दौरान लडक़े के माता-पिता को लडक़ी के रिश्तेदार और दोस्त छेड़ते हैं और लडक़े के माता-पिता इसका आनंद लेते हैं।
परेड के दौरान एक महंगी कार में लडक़े को बैठाया जाता है और उसके आगे उसके माता-पिता रस्सी से बंधे होते हैं जिसकी डोर गाड़ी में बैठे उनके बेटे के हाथ में होती है।
from Rochak Post https://ift.tt/2Ax4EkZ





No comments:
Post a Comment