अक्सर रिलेशनशिप में पति और पत्नी के बीच कभी कभी कुछ छोटी छोटी बातो पर झगड़े होने लगते है। अगर आपके रिश्ते में भी यही परेशानियां आ रही हैं तो आपको सबसे पहले खुद पर काबू करना होगा।झगड़ा करते वक्त अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आपके रिश्ते में कभी कड़वाहट पैदा नहीं होगी। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने और अपने पार्टनर के गुस्से को कंट्रोल कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन बातो के बारे में -
# जब भी आप दोनों में से कोई बहस करे तो उस वक्त दूसरा शांत होकर सुने। जब आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो जाए तब आप अपनी बात आराम से समझाएं।
# कभी भी जब लड़ाई हो तो बात करना बंद न करें। ऐसा करने से झगड़ा और लंबा बढ़ जाता है। अपने पार्टनर से बात करें और समझाएं कि ऐसे व्यवहार से आपको तकलीफ होती है।
# जब भी किसी बात पर बहस हो तो घर वालों को बीच में न लाएं। ऐसा करने से बात और ज्यादा खराब होती है। अपने झगड़े को खुद तक ही सीमित रखें।
# ऐसा नहीं हो सकता कि झगड़े में हमेशा आप ही सही हों। अगर आप ऐसा समझते हैं तो आप अपने रिश्ते को गलत तरीके से चला रहे हैं। आपको हमेशा अपनी बात और अपने पार्टनर की बात को दोबारा सोचना चाहिए। सही गलत का पता चल जाएगा।
# जब भी आपको लगे कि आपकी बातचीत बहस की ओर जा रही है किसी और काम में अपना ध्यान लगाएं। गहरी सांस लें और खुद को रिलेक्स करें।
# कभी भी लड़ाई में अपने पार्टनर को गाली या अपशब्द न कहें। अपमानजनक बातें न कहें। ऐसा करने से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है और ये बातें हमेशा याद रहती हैं जो रिश्ते में कड़वाहट पैदा करती हैं।
from Rochak Post https://ift.tt/2TFH4cz


No comments:
Post a Comment