Friday, 22 May 2020

Covid-19: कोरोना में सेहत को बड़े फायदे पहुंचाती है काली मिर्च


काली मिर्च वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ जबरदस्त काम करती है। इससे सेहत को बड़े फायदे होते है. आपको बता दें कि इसका सेवन किया जाए तो यह शरीर के लिए काफी गुणकारी होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं काली मिर्च से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं।

काली मिर्च के फायदे:

# काली मिर्च बालों की रूसी घटाने के लिए भी यह कारगर है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फ्लैमोट्टरी तत्व पाए जाते हैं जिनसे रूसी को दूर किया जा सकता है।

# घी और मिश्री के साथ काली मिर्च का चूरण चाटने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है। अगर गले का इंफेक्शन दूर करना है तो आठ-दस काली मिर्च पानी में उबालकर पानी से गरारें करें।

# आधा चम्मच पिसी काली मिर्च को थोड़े से घी के साथ सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। काली मिर्च को बारीक पीसकर घी में मिलाकर दाद-फोड़े और फुंसी पर लगाने से लाभ होता है।

# अगर दांतों में पायरिया है तो वह भी इससे दूर होता है। काली मिर्च को नमक के साथ मिलाकर दांतों में लगाने से दांत मजबूत होते हैं।

# आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 4 बार चाटने से खांसी दूर हो जाती है।


from Fir Post https://ift.tt/3ggIO5K

No comments:

Post a Comment