Tuesday, 17 November 2020

कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं, 12वी की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका की खारिज


कोरोना के चलते बच्चों की पढाई इस साल नहीं हो पाई है।  ऐसे में दलील दी गई थी कि कई परिवार लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वो बहुत मुश्किल से दो वक्त का खाना जुटा पा रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया जिसमें इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फीस माफ किए जाने का आग्रह किया गया था। 

फीस माफ करने की याचिका  की खारिज

छात्रों और अभिभावकों की ओर से एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका लगाई थी। इससे पहले इसी मुद्दे पर हाई कोर्ट ने कहा था कि कानून का पालन करते हुए और सरकार की नीतियों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाए।

जस्टिस अशोक भूषण, आर. सुभाष रेड्डी और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने कहा कि वो कैसे सरकार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक छोटी सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी।



from Fir Post https://ift.tt/3nDoHBL

No comments:

Post a Comment