आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। और व्हाट्सएप के बिना जो मानो जीवन अधूरा सा लगने लगता है। अब व्हाट्सएप ने उसेर्स को एक और खुसखबरी दी है। जिससे उनकी चैट का एक्सपीरिएंस बदलने वाला है।व्हाट्सएप ने बीटा यूज़र्स के लिए वॉलपेपर पेश किए हैं। वॉट्सऐप यूज़र्स अपने हिसाब से चैट के बैकग्राउंड का वॉलपेपर बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें 61 नए वॉलपेपर का ऑप्शन मिल जाएंगे।
वॉलपेपर बदल देंगे चैटिंग का अंदाज़
यूज़र्स 32 नए ब्राइट वॉलपेपर्स, 29 नए डार्क वॉलपेपर्स, कस्टम वॉलपेपर और सॉलिड कलर के बीच अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप पुराना वॉलपेपर चुनते हैं तो आप WhatsApp Archive से सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप सॉलिड कलर को नए वॉलपेपर की तरह सेट करना चाहते हैं तो आप इसपर WhatsApp Doodle पर ला सकते हैं। फिलहाल इसे बीटा यूज़र्स के लिए पेश किया गया है, और जल्द इसे स्टेबल वर्जन में सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा। इससे यूज़र्स का चैटिंग का अंदाज ही बदल जायेगा।
from Fir Post https://ift.tt/3lG7S8q


No comments:
Post a Comment