Wednesday, 4 November 2020

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान अपने से 22 साल छोटी इस एक्ट्रेस को रह रहे हैं डेट

कुछ समय पहले मलाइका ने एक्टर अरबाज खान से तलाक ले लिया था। अरबाज खान से अपना 19 साल का शादी का रिश्ता तोड़ने के बाद अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं। तलाक की खबर से अरबाज का परिवार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया शॉक्ड रह गई थी, लेकिन अभी तक दोनों की शादी के टूटने का सहीं रीजन सामने नहीं आया है। 

अरबाज ने भी ढूंढा प्यार

मालइका से तलाक के बाद अरबाज ने भी ज्यादा समय नहीं लगाया औऱ जल्द ही अपने लिए नया प्यार ढूंढ ही लिया। सूत्रों के अनुसार अरबाज खान भी इस समय अपनी उम्र से लगभग 22 साल छोटी विदेशी की लड़की जार्जियां एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। जार्जिया वैसे तो इटली की है। यह दोनों सितारे एक-दूसरे के साथ अक्सर नजर आते हैं। 

ख़बरों के मुताबिक जल्द ही अरबाज औऱ जार्जिया शादी कर सकते है।आपको बता दें कि जार्जिया एक एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। जार्जिया साल 2017 में फिल्म गेस्ट ऑफ लंदन में नजर आ चुकी हैं। 



from Fir Post https://ift.tt/3ewSNU8

No comments:

Post a Comment