Wednesday, 4 November 2020

अभिनेत्री ऐश्वर्या ने शेयर की बेटी आराध्या की बर्थडे फोटोज, देखकर भड़के लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी बेटी आराध्या बच्चन की बर्थडे की फोटो शेयर की है जिनके कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। यह बात उस वक़्त की है जब बच्चन परिवार आराध्या का 8वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। 

इसके बाद जब इंस्टाग्राम में ऐश्वर्या ने आराध्य की फोटो शेयर की तो ट्रोलर उनके ऊपर इस कदर भड़के की ऐश्वर्या को खरी–खोटी सुना डाले।

जानकारी के मुताबिक बर्थडे के दिन ही आराध्या का मेकअप किया गया था। जिसके बाद उनका चेहरा चमकने लगा था।

माँ ऐश्वर्या के साथ बैठी आराध्या का मेकउप देख ट्रोलर भड़कते हुए कहा की हद करती हो तुम ऐश्वर्या इतनी सी छोटी उम्र में उसे मेकअप किया।

अक्‍सर हर इवेंट में अपनी मां से चिपकी नजर आने वाली आराध्‍या और अपनी बेटी का हाथ न छोड़ने वाली ऐश्‍वर्या को बेटी के लिए ओवरप्रोटेक्टिव होने के लिए भी ट्रोल किया जाता है। 



from Fir Post https://ift.tt/32edhvX

No comments:

Post a Comment