हाल ही में कंपनी एयरटेल की ओर से एक प्रमोशनल ऑफर आरम्भ किया गया है, जिसके तहत एयरटेल उपभोक्ता विज्ञापन रहित यूट्यूब स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। यानी बिना किसी विज्ञापन के यूट्यूब पर वीडियो देख पाएंगे। साथ-साथ यूट्यूब स्क्रीन ऑफ होने पर भी बैकग्राउंट में म्यूजिक चलती रहेगी। यूट्यूब की इस प्रीमियम सेवा के लिए एयरटेल उपभोक्ता को कोई एक्सट्रा चार्ज नही देना होगा। यूट्यूब प्रीमियम सर्विस के लिए उपभोक्ता से मंथली तौर पर 129 रुपये चार्ज किये जाते हैं, जबकि तीन महीने की सेवा के लिए 399 रुपये चार्ज देने पड़ते हैं।
तीन माह तक फ्री मिलेंगी ये सुविधाएँ
जिन एयरटेल उपभोक्ता ने कभी भी यूट्यूब प्रीमियम सर्विस का फायदा नही उठाया है, वो इस ऑफर को रिडीम कर पाएंगे। साथ-साथ जिन एयरटेल उपभोक्ता ने मौजूदा समय में यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब नही किया है, वो यूट्यूब प्रीमियम सर्विस को फ्री में सब्सक्राइब कर पाएंगे। इस ऑफर को 22 मई 2021 तक रिडीम कराया जा सकेगा।
ऐसे ले सकते है लाभ
Airtel Thanks App को इंस्टॉल करना होगा। इसके पश्चात् उपभोक्ता को Airtel Thanks app को ओपन करना होगा।
इसके बाद Airtel Thanks App के More विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर Airtel Rewards विकल्प दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
उपभोक्ता को इसके बाद Add विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर उपभोक्ता को YouTube Premium पर क्लिक करके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा। तत्पश्चात, Redeem Now पर क्लिक करना होगा।
from Fir Post https://ift.tt/366SQlw


No comments:
Post a Comment