Monday, 16 November 2020

BJP ने कांग्रेस से महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के देशविरोधी बयानों पर मांगा जवाब

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की ओर से महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के साथ मिलकर जिला विकास परिषद के चुनाव लड़ने की तैयारी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के जवाब देने को कहा है।

देशविरोधी बयानों पर मांगा जवाब

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, "कांग्रेस पार्टी को देश को जवाब देना पड़ेगा कि क्या वह फारूख अब्दुल्ला के उस स्टेटमेंट का समर्थन करती है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने के लिए चाइना से समर्थन लेने की बात कही है। 

कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि क्या वह महबूबा मुफ्ती के इस बयान का समर्थन करती है कि जब तक जम्मू-कश्मीर का झंडा फहराने का अधिकार नहीं मिलेगा हम तिरंगा नहीं फहराएंगे।"

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस से ये सवाल इसलिए पूछना जरूरी है, क्योंकि वह डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट कॉउन्सिल के इलेक्शन के लिए कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस में शामिल हो रही है। 



from Fir Post https://ift.tt/32OyoFe

No comments:

Post a Comment