हाल ही में बिहार में आयोजित चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के बाद जनता दल के अध्यक्ष नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना पहुंचे। शाह और नड्डा के पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे अमित शाह, नड्डा
भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने बताया कि भाजपा के लिए खुशी का दिन है। कार्यकतार्ओं में उत्साह चरम पर है। उन्होंने कहा कि राजग की बनने वाली सरकार की प्राथमिकता विकास होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह और नड्डा भाजपा के प्रदेशस्तर के नेताओं के साथ मिलजुल रहे हैं। इसके बाद वे राजभवन पहुंचेंगे जहां साढे चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।
from Fir Post https://ift.tt/36JH9BC



No comments:
Post a Comment