बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपने दमदार किरदार से फिल्मों में जान दाल देती है। एक बार फिर कोरोना अनलॉक के बाद काम पर लौटी है। उनकी आने वाली फिल्मों में किक 2, सर्कस और भूत पुलिस जैसी 3 बड़े बैनर की फिल्में शामिल है। हाल ही में भूत पुलिस की शूटिंग के लिए धर्मशाला रवाना हो गयी हैं और दिवाली के दौरान वहीं रहेंगी।
भूत पुलिस में उनके किरदार के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने खुलासा किया, वह सुपर सेक्सी और ग्लैम है। चूंकि फिल्म शूटिंग अभी हाल ही में शुरू की गई है, अपने किरदार के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन वह दर्शकों से वादा करती है कि यह किरदार उनके अब तक के किरदारों से बेहद हटकर और अलग है।
भूत पुलिस के अपने सह-कलाकारों के बारे में बात करते हुए, जैकलीन ने आगे कहा, सैफ और मैंने रेस 2 में साथ काम किया है। हम सिर्फ सह-कलाकार नहीं हैं, बल्कि दोस्त हैं। लेकिन अर्जुन और यामी, जिनके साथ मैं पहली बात काम कर रही हूं, वे भी बहुत मजेदार हैं।
इन फिल्मों के अलावा, अमांडा सेर्नी के साथ मिलकर जैकलीन का पॉडकास्ट फील गुड पॉडकास्ट है, जो सकारात्मकता और अच्छी वाइब्स से भरा हुआ है।
from Fir Post https://ift.tt/2IkclPB





No comments:
Post a Comment