आजकल लोग प्यार में कुछ भी कर जाते है और करें भी क्यों नहीं प्यार होता ही ऐसा है। अक्सर लोग अपने रिलेशन को सदा बरकरार रखने हेतु भगवान के चरणों पर पहुंचता है। लेकिन एक ऐसा मंदिर भी हैं, जहां पर लव कपल, अक्सर जाने से कतराते हैं। यह मंदिर लव कपल्स के लिए उन बंधनों के समान हैं जहां पर प्यार में होना गलत माना जाता है। उत्तर प्रदेश का मंदिर जहाँ प्यार का बुखार उतरता है ।
यहां उतारा जाता है इश्क़ का बुखार
यूपी के सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर, जहां पर प्रेमियों के सिर से इश्क का भूत उतारा जाता है। यदि देखा जाए तो हनुमान मंदिर के पीछे सदियों से मान्यता रही है कि हनुमान की अर्चना केवल ब्रह्मचारी ही करते हैं। यूपी का हनुमान मंदिर आशिकों के लिए खतरे से कम नहीं है।
आशिकों के सिर से उतर जाती है आशिकी
मंदिर में सिर पर चढ़े इश्क के बुखार को उतारने के लिए विशेष दिन पर पूजा की जाती है। हर शनिवार और मंगलवार को पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर के पुजारी आशिकों के परिजनों को कुछ उपाय बताते हैं। कहा जाता है कि बताए गए उपायों पर अमल करने पर आशिकों के सिर से आशिकी खत्म हो जाती है।
from Fir Post https://ift.tt/3ndR4WC



No comments:
Post a Comment