Tuesday, 10 November 2020

अगर शनिवार के दिन दिख जाएँ ऐसे संकेत तो समझ लें बदलने वाली है किस्मत

ज्योतिष शास्त्रों का हमारे जीवन में खास महत्व है। हमारे ज्योतिष शास्त्रों में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है जिसे यदि हम शनिवार के दिन देख लें तो हमारी सारी गरीबी दूर हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको उन्ही तीन चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये चीजें बदलने वाली है किस्मत:

# शनिवार के दिन यदि घर से निकलते हुए सुबह काला कुत्ता दिख जाए तो यह समझ लीजिए आपका बेड़ा पार होने वाला है। काला कुत्ता शनि देव का सबसे प्रिय जानवर है।

# शनिवार के दिन भिखारी का आपके दरवाजे पर आना शुभ होता है और अगर कोई भिखारी शनिवार के दिन आपके द्वार पर दिख जाए तो उसे खाली हाथ न जाने दें और ना ही उसे फटकार कर अपने घर से भगाएं।

# शनिवार के दिन सफाई कर्मचारी दिख जाए तो उसे कुछ न कुछ जरूर दे दें क्योंकि इससे शनि देव काफी खुश होते हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3pib8ZO

No comments:

Post a Comment