Monday, 16 November 2020

अगर रिलेशन में होने के बावजूद किसी अजनबी पर आ जाए दिल, तो क्या करें

प्यार दिल का रिश्ता है यह किसी अपने के लिए धड़कता है और यह जीवन में कई बार होता है जब कोई अजनबी हमें अपना सा लगने लगता है। इस अपनेपन में हम उसे अपना दिल दे बैठते हैं और बाद में होश आने के बाद पता चलता है कि हम तो पहले से किसी के साथ रिलेशन में हैं। ऐसे समय में क्या करें जब अजनबी पर दिल आ जाए। 

जरूर करें जब अजनबी पर आ जाए दिल 

सबसे पहले तो अप ये निश्चित कर लें कि क्या सच में आप किसी अजनबी से रिश्ते में बंध गए हैं, अगर आपको लगता है की ये महज़ टाइम पास है, तो बेहतर होगा की इसे भूल जाएँ। 

एक पल बैठिये और उससे अपने दिल की बात कीजिये। अगर सामने से भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन आता है, तो फिर अपनी परिस्थिति को समझाते हुए आगे बढ़ें।

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि अचानक से कोई अपना लगने लगता है। कई बार ऐसा भी होता है की हमारे ओर से प्यार बढ़ने लगता है, लेकिन सामने वाला अब दूरी बनाने लगता है। सोच समझकर फैसला लें। 



from Fir Post https://ift.tt/2IIlvFs

No comments:

Post a Comment