Monday, 16 November 2020

'चरमसुख' वेब सीरीज से मशहूर हुई जिनी जैज, अश्लीलता से भरी हैं ये फोटोज

अभिनेत्री जिनी जैज बेहद बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस है। उल्लू ऐप की वेब सीरीज से मशहूर हुईं अभिनेत्री जिनी जैज दावा करती हैं कि इरॉटिक कंटेंट की डिमांड है। उन्होंने कहा कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर ये कंटेंट स्ट्रीम होते हैं, वे सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

मॉडल से अभिनेत्री बनी जिनी 'चरमसुख' के अलावा भी कई वेब सीरीज साइन कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है। 

कोरोना महामारी की वजह से भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की एक्टिविटी बढ़ी है। अश्लीलता परोसने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर लोग देखेंगे नहीं तो प्रोड्यूसर ऐसे कंटेंट क्यों बनाएंगे? 

ऐसे कंटेंट्स को भारी संख्या में दर्शक मिलते हैं, जिसकी वजह से ऐसी सीरीज बनाई जाती है। जिनी ने कहा कि ओटीटी के दर्शक वर्ग बिल्कुल अलग हैं और मुझे लगता है उन्हें अडल्ट कंटेंट से कतई परहेज नहीं है।



from Fir Post https://ift.tt/3kyQ7GY

No comments:

Post a Comment