Monday, 2 November 2020

ये मशहूर अभिनेत्री अपनी हर फिल्म के हीरो और डायरेक्टर को करती थी प्रपोज़

बॉलीवुड अभिनेत्री मधुबाला अपनी दमदार एक्टिंग से सबको लोहा मनवा ही चुकी थी साथ ही वह खूबसूरती के लिए भी मशहूर थी। उनके जैसी कोई दूसरी हीरोइन नहीं हुई है। मगर ये महान अदाकारा की लव लाइफ बहुत बुरी रही है। कहा जाता है कि मधुबाला को अपनी हर फिल्म के हीरो और डायरेक्टर से प्यार हो जाता था और वो उन्हें अनोखे अंदाज़ में प्रपोज़ भी कर देती थीं।

हर हीरो और डायरेक्टर को करती थी प्रपोज़

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली अभिनेत्री मधुबाला के बारे में ये किस्सा काफी मशहूर था कि वो अपनी हर फिल्म के डायरेक्टर और हीरो को प्रपोज कर देतीं थीं कहा जाता है कि अपनी हर फिल्म के निर्देशक और हीरो को देखते ही मधुबाला को प्यार हो जाता था और उसे प्रपोज करने के लिए वो एक गुलाब का फूल और लव लेटर देतीं थीं।

प्रेमनाथ और मधुबाला का अफेयर

इसी चक्कर में एक बार अभिनेत्री मधुबाला ने एक्टर प्रेमनाथ का प्रपोज कर दिया था। लेटर पढ़ते के बाद उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला उन्हें प्रपोज कर रही है बस फिर क्या था प्रेमनाथ ने भी बिना देरी किए मधुबाला के ऑफर को स्वीकार कर लिया और कहा ’हां मुझे कबूल है, मुझे कबूल है’ इतना कहकर प्रेमनाथ ने वो गुलाब का फूल अपने कोट में लगा लिया यहीं से प्रेमनाथ और मधुबाला का अफेयर शुरू हो गया। 



from Fir Post https://ift.tt/327pT7Y

No comments:

Post a Comment