Monday, 2 November 2020

प्लेन में खिड़कियां और सीट एक कतार में क्यों नहीं होती, जानें वजह!


एक डाटा के मुताबिक दुनियाभर में हर रोज तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं और ये सब मिलकर पूरे साल में तकरीबन 400 करोड़ लोगों की उड़ान में मदद करते हैं और यह आंकड़ा दुनिया की आधी आबादी के बराबर है। लेकिन इसके बाद भी बहुत कम लोग होंगे जिन्हें ये पता होगा कि आखिर क्यों हवाई जहाज की खिड़कियां सीटों के ठीक बगल में नहीं होती हैं। मतलब ये कि हवाई जहाज की खिड़कियां और सीट एक लाइन में क्यों नहीं होतीं। अगर आपको भी नहीं है पता कि ऐसा क्यों होता है तो जानें जवाब और एक बात यहीं बता दें इसका फ्लाइट की सेफ्टी से कोई लेना-देना नहीं है। जानें क्या है वजह... 


दरअसल एयरलाइंस का बिजनेस सीधे तौर पर पैसे बनाने की जगह है तो जितनी ज्यादा से ज्यादा सीटें भरी रहें उतना ही बेहतर। एक यूट्यूब चैनल टुडे आई फाउंड आउट के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियों का इस बात पर पूरा कंट्रोल होता है कि कैबिन के अंदर कितनी सीटें होनी चाहिए और उन्हें कैसे लगाया जाना चाहिए और ये किसी भी तरह की वैज्ञानिक प्लानिंग के साथ नहीं की जाती बल्कि ये आम राय के आधार पर बनवाई जाती है। 


तो आगे से अगर आपको विंडो की सीट  नहीं मिली हो या ऐसा कुछ हुआ हो तो इसके पीछे की वजह वो एयरलाइंस कंपनी ही होती है जिन्होंने इस चीज को प्लान किया हो कि प्लेन का इंटीरियर कैसा हो। 


from Rochak Post https://ift.tt/2HZo1Hx

No comments:

Post a Comment