Wednesday, 11 November 2020

अभिनेत्री मिथिला पालकर ने कहा, 'मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं'!!

बॉलीवुड अभिनेत्री मिथिला ने वेब सीरीज लिटिल थिंग्स और रोम-कॉम फिल्म कारवां में काम किया है। वह काजोल की अगली फिल्म त्रिभंगा में नजर आने वाली है। फिल्म अभिनेत्री रेणुका शहाणे के निर्देशन में बनी है।

मिथिला पालकर ने कहा कि वह काजोल को देखकर बड़ी हुई हैं। साथ ही उन्होंने काजोल के साथ अपने फैन मोमेंट को याद किया।

अभिनेत्री ने कहा, मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं। और जब मुझे पता चला कि मैं उनके साथ काम करने वाली हूं तो, मैं काफी खुश हुई। मैं नब्बे दशक की बच्ची हूं और उन्हें देखकर बड़ी हुई हूं। 

उनके साथ काम करने के लिए थोड़ी सी घबराई हुई थी। लेकिन उनसे सेट पर मिलते ही सब कुछ नॉर्मल हो गया। उनकी हंसी काफी प्रभावशाली है। वह उर्जा से भरपूर हैं। वो दिल से हंसती हैं, दिल खोल के बोलती हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3ePiYp4

No comments:

Post a Comment