Wednesday, 11 November 2020

IPL-13 में बुमराह और आर्चर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, जानकर होंगे हैरान

आईपीएल 13 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा खाली गेंद डाली है। दोनों ने IPL-13 में 175-175 खाली गेंदें फेंकी। सबसे ज्यादा खाली गेंदे फेंकने वाले शीर्ष-10 गेंदबाजों में चार भारतीय हैं और इसमें बुमराह का नाम भी शामिल है।

सबसे ज्यादा खाली गेंदें

अन्य भारतीय खिलाडियों में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (140 खाली गेंदें) नंबर-8 पर, सनराइजर्स हैदराबाद के टी.नटराजन (136 खाली गेंदें) नंबर-9 पर, पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (122 खाली गेंदें) नंबर-10 पर हैं।

इस सूची में हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान 168 खाली गेंद फेंक तीसरे स्थान पर है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्टजे (160 खाली गेंदें) नंबर-4 पर, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बाउल्ट (157 खाली गेंदें) नंबर-5 पर, दिल्ली के ही कागिसो रबादा (156 खाली गेंदें) नंबर-6 पर, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (140 गेंदें) नंबर-7 पर हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3ls6wye

No comments:

Post a Comment