Thursday, 12 November 2020

अगर आपकी गर्लफ्रेन्ड नहीं दे रही है भाव तो साथ वक़्त बिताने के लिए बनाएँ ये बहाने

कई बार हम गर्लफ्रेंड बना तो लेते है लेकिन वह अपने बीजी लाइफ स्टाइल के कारण या अन्य किसी कारण से साथ बिताने के लिए वक्त नहीं दे पाती है। गर्लफ्रेंड के साथ वक्‍त बिताने को लेकर ज्‍यादातर लोग बस पार्टी और क्‍लबिंग की सोचते हैं। लेकिन आपको लगता है कि आप और आपकी गर्लफ्रेंड को अपने रिश्‍ते को और ज्‍यादा वक्‍त देना चाहिए तो आप उनसे मिलने और बात करने के बहाने ढूंढ सकते हैं। 

गर्लफ्रेन्ड के साथ वक़्त बिताने के बहाने

अगर आप कॉक्‍टेल्‍स का शौक रखते हैं तो आप दोनों ऑफिस के बाद एक-एक ड्रिंक ले सकते हैं। इससे आपको एक-दूसरे के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। 

आप दोनों साथ में कोई डांस क्‍लास ज्‍वॉइन कर सकते हैं। साथ में समय बिताने का ये बढिया ऑप्‍शन है। इससे आप दोनों में रिश्‍ते में और भी ज्‍यादा मजबूती आएगी। 

अगर आपके पास बहुत ज्‍यादा समय नहीं होता है तो आप दोनों सुबह या शाम के समय पार्क में टहल कर भी आ सकते हैं। पार्क के शांत माहौल में आपको कोई डिस्‍टर्ब भी नहीं करेगा। 

अगर आप दोनों में से किसी एक की भी कुकिंग हॉबी है तो फिर मज़ा ही आ जाएगा। कुकिंग बेहद मज़ेदार ऑप्‍शन है। यहां पर आपको एक-दूसरे की पंसद-नापसंद जानने का मौका भी मिलेगा।



from Fir Post https://ift.tt/32AVE9y

No comments:

Post a Comment