Samsung अपने स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में हैं। साउथ कोरिया में कंपनी के अध्यक्ष ली जे योंग को इस रहस्यमी फोन के साथ स्पॉट किया गया है। कोरिया टाइम्स के मुताबिक, ली जे योंग को सियोल में कंपनी के रिसर्च और डेवलेपमेंट सेंटर के दौरे के दौरान इस फोन के साथ देखा गया है। सैमसंग ने स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन को वैश्विक बाजारों में सबसे पहले उतारने के लिए पहले से ही पेटेंट अधिकार के लिए नाम दर्ज करा दिया है।
लांच करेगा स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन
इस स्ट्रेचेबल फोन को लेकर ऐसी अफवाह है कि 6 इंच के इस स्मार्टफोन को खींचकर 8 इंच का किया जा सकता है, लेकिन अभी ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं हुई है। कंपनी के स्ट्रेचेबल फोन से भी क्रीज मार्क की समस्या दूर होने की उम्मीद है जो आमतौर पर कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन में देखी गई है, जिससे इसके टूटने-फूटने की गुंजाइश कम होगी। कंपनी विश्व का पहला स्ट्रेचेबल फोन अगले साल लॉन्च कर सकती है।
स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन फीचर्स
इसकी डिस्प्ले को सुविधानुसार छोटा-बड़ा किया जा सकेगा। पेटेंट में इसकी वर्किंग बहुत ही सरल और साधारण है। इसमें एक लंबी सी स्क्रीन होगी जो फोन के अंदर ही फोल्ड हो सकेगी। पेटेंट में इसे एक स्मॉल साइज और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन बताया गया है।
from Fir Post https://ift.tt/3pzopNS


No comments:
Post a Comment